आधुनिक भारतइतिहास

अगस्त प्रस्ताव क्या था

मार्च, 1940 को कांग्रेस ने अपने रामगढ (बिहार) में आयोजित अधिवेशन में एक प्रस्ताव पारित कर सरकार से कहा, कि यदि वह केन्द्र में एक अंतरिम राष्ट्रीय सरकार गठित करे तो, कांग्रेस द्वितीय विश्व युद्ध में सरकार का सहयोग कर सकती है।

कांग्रेस के इस प्रस्ताव के जवाब में तत्कालीन वायसराय लार्ड लिनलिथगो (Lord Linlithgow)ने 8 अगस्त, 1940 को अगस्त प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

प्रस्ताव में कांग्रेस की अंतरिम राष्ट्रीय सरकार गठित करने की मांग को अस्वीकार करते हुए वैकल्पिक प्रस्ताव पेश किया गया जिसकी मुख्य बातें इस प्रकार थी-

अगस्त प्रस्ताव की शर्तें निम्नलिखित थी-

  • डोमेनियन स्टेट
  • युद्ध के बाद एक प्रतिनिधि मूलक संविधाननिर्मात्री संस्था का गठन
  • वायसराय की कार्यकारिणी में अतिशीघ्र भारतीय सदस्यों की संख्या में वृद्धि
  • एक युद्ध सलाहकार परिषद का गठन

पं.जवाहरलाल नेहरू ने कहा कि जिस डोमेनियन स्टेट की स्थिति पर यह प्रस्ताव आधारित है, वह दरवाजे में जङी जँग लगी कील की तरह है।

Reference : https://www.indiaolddays.com/

Related Articles

error: Content is protected !!