आधुनिक भारतइतिहास

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन एवं अध्यक्षों की सूची

कांग्रेस के जितने भी अधिवेशन हुए हैं उनकी सूची क्रमानुसार निम्नलिखित है

कांग्रेस का बंबई (पहला)अधिवेशन –

यह अधिवेशन दिसंबर, 1885 को बंबई में डब्ल्यू.सी.बनर्जी(व्योमेश चंद्र बनर्जी) की अध्यक्षता में हुआ।

कांग्रेस का कलकत्ता (दूसरा) अधिवेशन-

दिसंबर,1886 को कलकत्ता में दादाभाई नौरोजी की अध्यक्षता में हुआ।

कांग्रेस का मद्रास(तीसरा) अधिवेशन –

दिसंबर,1887 में मद्रास में बद्र-उद्दीन तैयबजी की अध्यक्षता में हुआ।

कांग्रेस का इलाहाबाद(चौथा) अधिवेशन –

दिसंर,1888 में इलाहाबाद में जार्ज यूले की अध्यक्षता में हुआ।

कांग्रेस का बंबई (पांचवा) अधिवेशन –

दिसंबर,1889 में बंबई में बिलियन वेडरबर्न की अध्यक्षता में हुआ।

कांग्रेस का कलकत्ता (छठाँ) अधिवेशन –

दिसंबर,1890 में कलकत्ता में फिरोजशाह मेहता की अध्यक्षता में हुआ।

कांग्रेस का नागपुर (सातवाँ) अधिवेशन –

दिसंबर,1891 में नागपुर में पी.आनंनद चार्लू की अध्यक्षता में हुआ।

कांग्रेस का इलाहाबाद (आठवाँ) अधिवेशन

दिसंबर,1892में इलाहाबाद में डब्ल्यू.सी.बनर्जी की अध्यक्षता में हुआ।

कांग्रेस का लाहौर (नौवां) अधिवेशन –

दिसंबर,1893 में लाहौर में दादाभाई नौरोजी की अध्यक्षता में हुआ।

कांग्रेस का मद्रास (दसवाँ) अधिवेशन –

दिसंबर, 1894 में मद्रास में वेब की अध्यक्षता में ।

कांग्रेस का पूना (ग्यारहवाँ) अधिवेशन –

दिसंबर,1895 में पूना में सुरेन्द्रनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में

कांग्रेस का कलकत्ता (बारहवाँ) अधिवेशन –

दिसंबर, 1896 में कलकत्ता में एम.ए.सयानी की अध्यक्षता में।

कांग्रेस का अमरावती (तेहरवाँ) अधिवेशन –

दिसंबर, 1897 में अमरावती में एम.सी.शंकरन की अध्यक्षता में।

कांग्रेस का मद्रास (चोदहवाँ) अधिवेशन –

दिसंबर, 1898 में मद्रास में ए.एम.बोस की अध्यक्षता में।

कांग्रेस का लखनऊ (पन्द्रहवाँ) अधिवेशन –

दिसंबर,1899में लखनऊ में रमेश चंद्र दत्त की अध्यक्षता में।

कांग्रेस का लाहौर (सोलहवाँ) अधिवेशन-

दिसंबर,1900 में लाहौर में एन.जी.चंद्रावरकर की अध्यक्षता में।

कांग्रेस का कलकत्ता (सत्रहवाँ) अधिवेशन –

दिसंबर,1901 में कलकत्ता में दिनशा ई. वाचा की अध्यक्षता में।

कांग्रेस का अहमदाबाद (अट्ठारहवाँ) अधिवेशन –

दिसंबर,1902 में अहमदाबाद में सुरेन्द्रनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में।

कांग्रेस का मद्रास (उन्नीसवाँ) अधिवेशन –

दिसंबर,1903 में मद्रास में लाल मोहन बोस की अध्यक्षता में।

कांग्रेस का बंबई (बीसवाँ) अधिवेशन –

दिसंबर,1904 में बंबई में सर हेनरी कॉटन की अध्यक्षता में।

कांग्रेस का वाराणसी (इक्कीसवाँ) अधीवेशन –

यह अधिवेशन दिसंबर,1905 में गोपालकृष्ण गोखले की अध्यक्षता में वाराणसी में हुआ।

कांग्रेस का कलकत्ता (बाईसवाँ) अधिवेशन-

यह अधिवेशन दादाभाई नौरोजी की अध्यक्षता में दिसंबर,1906 में कलकत्ता में हुआ।

कांग्रेस का सूरत (स्थगित) (तेईसवाँ) अधिवेशन-

यह अधिवेशन दिसंबर, 1907 में रास बिहारी बोस की अध्यक्षता में सूरत में आयोजित किया गया।

कांग्रेस का दूसरी बार तेईसवाँ अधिवेशन दिसंबर,1908 में रास बिहारी बोस की अध्यक्षता में मद्रास में आयोजित किया गया।

कांग्रेस का लाहौर (चौबीसवाँ) अधिवेशन-

दिसंबर, 1909 में मदन मोहन मालवीय की अध्यक्षता में लाहौर में आयोजित किया गया।

कांग्रेस का इलाहाबाद (पच्चीसवाँ) अधिवेशन-

दिसंबर, 1910 में सर विलियम वेडरबर्न की अध्यक्षता में इलाहाबाद में हुआ।

कांग्रेस का कलकत्ता (छब्बीसवाँ ) अधिवेशन-

दिसंबर, 1911 विश्वनारायण दत्त की अध्यक्षता में कलकत्ता में हुआ।

कांग्रेस का बाँकीपुर ( सत्ताईसवाँ) अधिवेशन-

दिसंबर,1912 में आर.एन.मुधोकर की अध्यक्षता में।

कांग्रेस का करांची (अट्ठाईसवाँ ) अधिवेशन-

दिसंबर,1913 में नवाब सैय्यद मुहम्मद की अध्यक्षता में करांची में हुआ।

कांग्रेस का मद्रास (उन्तीसवाँ) अधिवेशन-

दिसंबर,1914 में भूपेन्द्रनाथ बसु की अध्यक्षता में मद्रास में हुआ।

कांग्रेस का बंबई ( तीसवाँ ) अधिवेशन-

दिसंबर,1915 में एस.पी. सिन्हा की अध्यक्षता में बंबई में किया गया।

कांग्रेस का लखनऊ ( इकतीसवाँ) अधिवेशन-

अम्बीका चरण मजूमदार की अध्यक्षता में दिसंबर,1916 में लखनऊ में किया गया।

कांग्रेस का कलकत्ता (बत्तीसवाँ) अधिवेशन-

दिसंबर, 1917 में श्रीमति एनी बेसेन्ट की अध्यक्षता में कलकत्ता में किया गया।

कांग्रेस का दिल्ली (तैतीसवाँ) अधिवेशन-

दिसंबर,1918 में मदनमोहन मालवीय की अध्यक्षता में दिल्ली में किया गया।

कांग्रेस का अमृतसर ( चौंतीसवाँ) अधिवेशन-

दिसंबर,1919 में मोतीलाल नेहरू की अध्यक्षता में अमृतसर में किया गया।

कांग्रेस का अहमदाबाद (पैंतीसवाँ) अधिवेशन-

दिसंबर, 1920 में हकीम अजमल खाँ की अध्यक्षता में अहमदाबाद में किया गया।

कांग्रेस का छत्तीसवाँ अधिवेशन-

दिसंबर, 1921 में सी.आर.दास की अध्यक्षता अहमदाबाद में किया गया।

कांग्रेस का गया (सैंतीसवाँ) अधिवेशन-

दिसंबर, 1922 में गया में सी.आर.दास की अध्यक्षता में किया गया।

कांग्रेस का कालीनाडा (अङतीसवाँ) अधिवेशन-

दिसंबर, 1923 में मौलाना मुहम्मद अली की अध्यक्षता में कालीनाडा में हुआ।

कांग्रेस का बेलगाम (उनतालीसवाँ) अधिवेशन-

दिसंबर, 1924 में महात्मा गाँधी की अध्यक्षता में बेलगाम में किया गया।

कांग्रेस का कानपुर ( चालीसवाँ) अधिवेशन-

दिसंबर,1925 में सरोजनी नायडू की अध्यक्षता में कानपुर में किया गया।

कांग्रेस का गुवाहाटी (इकतालीसवाँ) अधिवेशन-

दिसंबर, 1926 को एस. श्रीनिवासन अयंगर की अध्यक्षता में गुवाहीटी में किया गया।

कांग्रेस का मद्रास ( बयालीसवाँ ) अधिवेशन-

दिसंबर, 1927 में एम.ए.अंसारी की अध्यक्षता में मद्रास में किया गया।

कांग्रेस का कलकत्ता ( तिरालीसवाँ) अधिवेशन-

दिसंबर, 1928 में मोतीलाल नेहरू की अध्यक्षता में किया गया।

कांग्रेस का लाहौर ( चौवालीसवाँ) अधिवेशन-

दिसंबर, 1929 को जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता लाहौर में किया गया।

कांग्रेस का करांची ( पैंतालीसवाँ) अधिवेशन-

मार्च, 1931 को बल्लभभाई पटेल की अध्यक्षता में करांची में हुआ।

कांग्रेस का दिल्ली (छियालीसवाँ)अधिवेशन-

अप्रैल,1932 में अमृत रणछोङदास सेठ की अध्यक्षता में दिल्ली में हुआ।

कांग्रेस का कलकत्ता (सैंतालीसवाँ)अधिवेशन-

अप्रैल,1933 में श्रीमती नेल्ली सेनगुप्ता की अध्यक्षता में कलकत्ता में हुआ।

कांग्रेस का बंबई(अङतालीसवाँ) अधिवेशन-

अक्टूबर,1934 में डॉ.राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में बंबई में हुआ।

कांग्रेस का लखनऊ ( उन्चासवाँ)अधिवेशन-

अप्रैल,1936 में जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में हुआ।

कांग्रेस का फैजपुर (पचासवाँ)अधिवेशन-

दिसंबर, 1936 में जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में फैजपुर में हुआ।

कांग्रेस का हरिपुर(इक्यावनवाँ) अधिवेशन-

फरवरी,1938 में सुभाषचंद्र बोस की अध्यक्षता में हरिपुर में हुआ।

कांग्रेस का त्रिपुरी (बावनवाँ)अधिवेशन-

मार्च, 1939 में सुभाषचंद्र बोस की अध्यक्षता में त्रिपुरी में हुआ।

कांग्रेस का रामगढ (तिरपनवाँ)अधिवेशन-

मार्च,1940, 41-45 में मौलाना अबुल कलाम आजाद की अध्यक्षता में रामगढ में हुआ।

कांग्रेस का मेरठ (चौवनवाँ) अधिवेशन-

नवंबर,1946 को आचार्य जे.बी.कृपलानी की अध्यक्षता में हुआ।

कांग्रेस का जयपुर (पचपनवाँ) अधिवेशन-

दिसंबर, 1948 में डॉ. पट्टाभि सीतारमैया की अध्यक्षता में जयपुर में किया गया।

Reference : https://www.indiaolddays.com/

Related Articles

error: Content is protected !!