इतिहासपाषाण कालप्राचीन भारत

पुरापाषाण काल के स्थल

  • नेवासा 
    • नेवासा की खोज ( महाराष्ट्र ) H.D. संकालिया ने की थी ।
    • यहाँ से मध्यपुरापाषाण व निम्नपुरापाषाण काल के उपकरण प्राप्त हुए हैं ।
    • संकालिया ने इस स्थल को प्रारूप स्थल घोषित किया है।
  • नर्मदा नदी घाटी –
    • हथनौरा ( हौशंगाबाद ) से 1982 में प्रथम मानव जीवाश्म मिले तथा यहीं से दो हथिनियों के जीवाश्म मिले हैं।
  • भीमबेटका (म.प्र.) – यहाँ की शैलाएँ  (गुफाएँ ) की दीवार पर कुछ चित्र मिले हैं जिनमें गहरा लाल एवं हरा रंग प्रमुख रूप से भरा है।
  • बेलन घाटी (U.P. ) के पास लोहदानाला से हड्डी की बनी मातृदेवी की मूर्ती मिली है।
  • नासिक के पास पटणें  ( महाराष्ट्र ) में शुतुरमुर्ग के अंडे पर रेखाएं खींची हुई हैं ।
  • होमोसेपियंस ( आधुनिक मानव ) का विकास  ( 30 हजार ई.पू. ) इसी काल में हुआ था।

Related Articles

error: Content is protected !!