आधुनिक भारतइतिहास

क्लाइव कौन था

क्लाइव

क्लाइव भारत में ब्रिटिश साम्राज्य का संस्थापक था।

प्लासी का युद्ध-

प्लासी के युद्ध मे अंग्रेजी सेना ने ( 1100 यूरोपीय,200सिपाही तथा बंदूकची ) क्लाइव के नेतृत्व में हिस्सा लिया। दूसरी ओर 4500 सैनिकों वाली नवाब की सेना का नेतृत्व तीन राजद्रोही मीरजाफर,यारलतीफ खां और राय दुर्लभ ने किया।

क्लाइव जो मद्रास की काउंसिल की सेवा में था, तकनीकी रूप से वह मद्रास का गवर्नर बन गया था।1758ई. में उसे बंगाल के गवर्नर का पद प्राप्त हो गया था।

फरवरी, 1760 में क्लाइव ने कुछ महीने के लिए गवर्नर का दायित्व हॉलवेल को सौंप कर इंग्लैण्ड वापस चला गया। हॉलवेल ने मीरजाफर को पदमुक्त करने की योजना बनायी।

हॉलवेल की योजना को प्रयोग में लाने के लिए बंगाल के अगले गवर्नर बेन्सी टार्ट ने प्रयास किया।

27 सितंबर,1760 को बेन्सी टार्ट और मीरकासिम के बीच एक गुप्त संधि हुई, जिसके अंतर्गत व्यवस्था की गई थी कि बर्दवान,मिदनापुर और चटगाँव की जमींदारी कंपनी को सौंप कर मीरकासिम नायब सूबेदार के रूप में बंगाल की वास्तविक सत्ता का प्रयोग करे तथा मीरजाफर अपने पद पर बना रहे।

मीरजाफर को संधि के द्वारा दी गई व्यवस्था स्वीकार्य नहीं थी,अतः अंग्रेजी सेना ने मुर्शिदाबाद स्थित जाफर के महल पर अधिकार कर लिया परिणामस्वरूप नवाब ने पद त्याग दिया। इस घटना को बंगाल की दूसरी क्रांति (1760) के नाम से जाना जाता है।

Reference :https://www.indiaolddays.com/

Related Articles

error: Content is protected !!