प्रथम विश्व युद्ध कब और क्यों हुआ था

1.84K viewsइतिहासयुद्ध
0

प्रथम विश्व युद्ध कब और क्यों हुआ था?

Subhash Saini Changed status to publish अक्टूबर 31, 2020
0

1914 इसवी विश्व इतिहास का एक अत्यंत दुखद वर्ष था। इसी वर्ष संसार के रंगमंच पर एक भयंकर युद्ध प्रारंभ हुआ, जो प्रथम विश्व युद्ध के नाम से प्रसिद्ध है। यह युद्ध 1914 से 1918 ईस्वी तक चला। जिसमें संसार के प्रायः सभी बड़े -बड़े राष्ट्रों ने भाग लिया इसमें एक और इंग्लैंड, फ्रांस, रूस, अमेरिका इत्यादि राष्ट्र थे जिन्हें मित्र राष्ट्र कहा जाता था। दूसरी ओर जर्मनी, ऑस्ट्रिया, इटली, तुर्की, बुल्गारिया इत्यादि राष्ट्र थे जिन्हें केंद्रीय शक्तियां कहा जाता था। 4 वर्ष के भयंकर संघर्ष के पश्चात 1918 ईस्वी में यह विश्व युद्ध समाप्त हुआ । इसमें विजय मित्र राष्ट्रों की हुई।
प्रथम विश्व युद्ध क्यों हुआ था- औद्योगिक क्रांति के कारण सभी बड़े देश ऐसे उपनिवेश चाहते थे, जहाँ से वे कच्चा माल पा सकें और सभी उनके देश में बनाई गई मशीनों से बनाई हुई चीज़ें बेच सकें । इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए हर देश दूसरे देश पर साम्राज्य करने कि चाहत रखने लगा था ।

Subhash Saini Changed status to publish अक्टूबर 31, 2020
Write your answer.
error: Content is protected !!