दिवसफरवरी

1 फरवरी : भारतीय तटरक्षक दिवस

1 फरवरी को भारतीय तटरक्षक दिवस(Indian Coast Guard Day) पूरे भारतवर्ष में धूमधाम से मनाया जाता है।

1 फरवरी 1977 को भारतीय तटरक्षक की स्थापना की गई थी। यह दिवस उन वीर जवानों की याद में मनाया जाता है,जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना अपना जीवन देश सेवा में लगा दिया।

आज के वर्तमान समय में मानव का अतिक्रमण हवाई क्षेत्रों तथा जल क्षेत्रों में भी हो गया है, ऐसे में भारत के समुद्र तटीय इलाकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भारतीय तटरक्षक में कार्य करने वाले सैनिकों की होती है। कई बार ऐसा होता है कि देश के सैनिक दूसरे देशों में जाकर सैन्य अभ्यास करते हैं, और देश सेवा के लिए तत्पर होकर अपना संपूर्ण जीवन देश के लिए लगा देते हैं।

अंतरिम तटरक्षक संगठन की स्‍थापना

7 जनवरी 1977 को मंत्रीमंडल के निर्णय का अनुसमर्थन करते हुए 1 फरवरी 1977 को नौसेना मुख्‍यालय के अंतर्गत अंतरिम तटरक्षक संगठन की स्‍थापना हुई।आरम्‍भ में नौसेना से निकाले गये दो फ्रिगेट (भारतीय नौसेना पोत कृपाण तथा कुठार) तथा गृह मंत्रालय से स्‍थानांतरित पाँच गश्‍ती नौकाओं (पम्‍बन, पुरी, पुलीकैट, पणजी तथा पनवेल) को शामिल किया गया। इनको तटवर्ती क्षेत्र तथा द्वीप क्षेत्रों में तटरक्षक ड्यूटियों का निर्वाह करने के लिए तैनात किया गया। इसका उद्देश्‍य हमारे समुद्री क्षेत्र में निगरानी बनाये रखना तथा सीमित बल के साथ हमारे समुद्री क्षेत्रों में समुद्री गतिविधियों को मूल्‍यांकित करना था।

अधिनियम पारित

18 अगस्‍त 1978 को संसद में अधिनियम पारित होने के द्वारा तटरक्षक सेवा के निर्माण का रूप ले सकी तथा वह 19 अगस्‍त 1978 को लागू हुआ।

एक ऐसा अधिनियम, जो कि सामुद्रिक तथा समुद्री क्षेत्रों में अन्‍य राष्‍ट्रीय हितों तथा संबद्ध मामलों के संरक्षण को ध्‍यान में रखते हुए भारत के समुद्री क्षेत्र की सुरक्षा को सुनश्चित करने के लिए, संघ के एक सशस्‍त्र बल का गठन एवं विनियमन करें।’

अन्य महत्त्वपूर्ण दिवसों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करें

Related Articles

error: Content is protected !!