घरेलू नुस्खेचिकित्सा
पेट में कीङे होने पर हल्दी का उपयोग | Pet mein keene hone par haldee ka upayog | Use of turmeric for stomach worms
पेट में कीङे होने पर हल्दी का उपयोग –

- पेट में कीङे होने पर हल्दी के रस (खङी हल्दी पान में डालकर घिस कर तैयार करें) में शहद मिलाकर रोगी को दस दिनों तक पिलाएँ।
- आधा चम्मच (3 ग्राम) पिसी हुई हल्दी की फँकी गरम पानी से दो सप्ताह सुबह शाम देने से पेट के कीङे मर जाते हैं।
- हल्दी का रस पीने से पेट के कीङे मरते हैं।

- हल्दी के 5 ग्राम चूर्ण में 1 ग्राम वायविडंग का चूर्ण मिलाकर शहद या गुङ के साथ सुबह-शाम खाने से 4-5 दिन में पेट के कीङे मर जाते हैं। बच्चों को इसकी आधी मात्रा दें।
अन्य संबंधित आर्टिकल
- हल्दी के गुण एवं प्रकार
- पसलियों में दर्द होने पर हल्दी का उपयोग
- पेट में दर्द होने पर हल्दी का उपयोग
- पित्ती होने पर हल्दी का उपयोग