घरेलू नुस्खेचिकित्सा
हींग का कान दर्द में उपयोग/use of asafoetida in ear pain
हींग का कान दर्द में उपयोग –

हींग 5 ग्राम, लहसुन 2 कली, थोङा सा नमक, 2 चम्मच सरसों का तेल में हींग जलने तक भून लें। तेल छानकर 2-2 बूँद रोज रात कान में डालें। कान में दर्द, खुश्की, साँय-साँय की आवाज आदि ठीक हो जाएगा।
हींग, सोंठ, अफीम बराबर मात्रा में लेकर तिल या सरसों के तेल में पकाकर कान में डालते रहने से बहरापन दूर हा जाएगा।
हींग को सोंठ, सेंधा नमक, तिल या सरसों के तेल में पकाकर कान की व्याधियों में डालें।
हींग, अफीम, सेंधा नमक आधी-आधी चुटकी को गरम पानी में मिलाकर 2-2 बूँद कान में पीङा होने पर डालें।
हींग और अफीम सरसों के तेल में पकाकर कान दर्द में डालें।
हींग को गाय या बकरी के दूध में पिसकर 4-5 बूँदें कान में डालिए। कुछ दिनों में बहरेपन में लाभ होगा।
हींग को तिल के तेल में पकाकर, तेल ठंडा करके कान में डालने से कान का दर्द दूर हो जाता है।