मोहनजोदड़ो को मृतकों का टीला क्यों कहा जाता है

मोहनजोदड़ो को मौत का टीला भी कहा जाने लगा था। दरअसल इस नगर के बारे पता चलने के बाद वैज्ञानिकों ने रिसर्च की, रिसर्च के बाद एक ऐसा खुलासा हुआ जिसे जानने के बाद उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। वो सच ये था- कंकालों का मिलना। वैज्ञानिकों द्वारा की गई जांच-पड़ताल में पता चला कि, यहां कि हर गली हर नगर में कंकाल ही ‘कंकाल’ है। जिसके बाद से इस नगर को मौत का टीला भी कहा जाने लगा।
Suman Changed status to publish अगस्त 15, 2021