हेलेनिस्टिक कला क्या है

हेलेनिस्टिक कला आमतौर पर 323 ईसा पूर्व में अलेक्जेंडर द ग्रेट की मृत्यु के साथ शुरू होने वाली हेलेनिस्टिक काल की कला है और रोमन लोगों द्वारा ग्रीक दुनिया की विजय के साथ समाप्त होती है । हेलेनिस्टिक कला का जन्म 323 ईसा पूर्व में सिकंदर महान की मृत्यु के साथ हुआ और 31 ईसा पूर्व में एक्टियो की लड़ाई के साथ समाप्त हुआ।हेलेनिस्टिक रूपों में, कलाकारों को अपने विषयों के साथ स्वतंत्रता थी। हेलेनिस्टिक कला में महिला नग्न मूर्तियां अधिक थीं।
हेलेनिस्टिक सभ्यता सिकन्दर के समय से लेकर रोमन विजयों तक विकसित होती रही । इस युग में यूनानी सभ्यता का पूर्वी देशों में प्रचार हुआ । इस प्रकार एशियाई संस्कृतियों के सम्पर्क से यूनानी संस्कृति में भी परिवर्तन हुए । पूर्वी पश्चिमी सभ्यता की मिलीजुली संस्कृति को इतिहास में ‘हेलेनिस्टिक संस्कृति” की संज्ञा दी गई जो “हेलेनिस्टिक युग, के नाम से प्रसिद्ध हुआ ।