लोहागढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था

0

लोहागढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था?

Subhash Saini Changed status to publish दिसम्बर 14, 2020
0

लोहागढ़ दुर्ग, एक किला है जो भारत के राज्य राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित है। इस दुर्ग का निर्माण भरतपुर के जाट वंश के (जाटों का प्लेटों अथार्त जाटों का अफलातून) कुँवर महाराजा सूरजमल ने 19 फरवरी, 1733 में करवाया था। यह सोघर के निकट निर्मित है। यह भारत का एकमात्र अजेय दुर्ग है। अतः इसको अजय गढ़ का दुर्ग भी कहते है। इसके चारों ओर मिट्टी की दोहरी प्राचीर बनी है। अतः इसे मिट्टी का दुर्ग भी कहते है। किले के चारों ओर एक गहरी खाई है, जिसमें मोती झील से सुजानगंगा नहर द्वारा पानी लाया गया है।

Subhash Saini Changed status to publish दिसम्बर 14, 2020
Write your answer.
error: Content is protected !!