रुद्रदामन ने किस सातवाहन शासक को दो बार पराजित किया था

रूद्रदामन ने किस सातवाहन शासक को दो बार पराजित किया था?
Subhash Saini Changed status to publish दिसम्बर 15, 2020
महाक्षत्रप रूद्रदामन अपने ‘गिरनार’ लेख में दक्षिणापथ के स्वामी शातकर्णी को दो बार पराजित करने का दावा करता है। वह राजा पुलुमावी ही था। पुलुमावी अकेला ही एक शासक है, जिसका अमरावती से प्राप्त एक लेख में हुआ है। पुलुवामी को दक्षिणापथेश्वर कहा गया है। इतिहासकारों का मानना है कि इसी शासक के समय में सातवाहनों ने आंध्र क्षेत्र को जीता था, अतः इसे आंध्र क्षेत्र का प्रथम सातवाहन शासक कहते हैं।
- सातवाहन शासक पुलुमावी के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे।
Subhash Saini Changed status to publish दिसम्बर 16, 2020