क्वांटम सुप्रीमेसी क्या है

क्वांटम सुप्रीमेसी(Quantum Computing, Quantum Supremacy or Quantum Advantage) – यह कंप्यूटर विज्ञान का एक शब्द है। कुछ समय पहले गूगल ने घोषणा की कि कंप्यूटिंग में क्वांटम सुप्रीमेसी(Quantum Supremacy) हासिल कर ली है। परंपरागत कंप्यूटर भौतिक शास्त्र के परंपरागत सिद्धांतों पर काम करते हुए वे विद्युत प्रवाह का इस्तेमाल करते है, क्वांटम कंप्यूटर उन नियमों के आधार पर काम करेगा, जो परमाणु और सबएटाॅमिक पार्टिकल्स के व्यवहार को दर्शाते हैं। इतने महीन स्तर पर क्वांटम फिजिक्स के नियम काम करते है। परंपरागत कंप्यूटर, सूचना को बाइनरी यानी 1 और 0 के तरीके से प्रोसेस करता है, जबकि क्वांटम कंप्यूटर ‘क्यूबिट्स’ (क्वांटम बिट्स) में काम करेगा। इसमें प्रोसेसर 1 और 0 दोनों को साथ -साथ प्रोसेस करेगा। ऐसा एटाॅमिक स्केल में होता है। इसको क्वांटम सुपर पोजिशन कहते है।
भौतिकी के क्षेत्र में क्वांटम सुप्रीमेसी(Quantum Supremacy) को हम एक बहुत बड़ी शक्ति बोल सकते हैं । सुप्रीमेसी सुपर कंप्यूटर से भी तेज कंप्यूटर है जिसका दूसरा नाम पावर ऑफ कंप्यूटिंग सिस्टम(Power of computing System) बोल सकते हैं वैज्ञानिकों का मानना है क्वांटम सुप्रीमेसी जो काम सुपर कंप्यूटर 10000 साल में पूरा करते थे वही क्वांटम सुपर मेसी को यह काम करने में मात्र 200 सेकंड का समय लगेगा तो हम मान सकते हैं कि यह एक भौतिकी के क्षेत्र में सबसे बड़ी जीत है।