अमीर किसे कहा जाता था?

सरखेलों तथा सिपहसालारों का अफसर अमीर कहलाता था। मध्यकाल में सल्तनत का शासन रहा हो या मुगलों का दोनों ही साम्राज्यों के उत्थान, पतन, सुचारू रूप से चलाने आदि में अमीरों का बहुत ही महत्वपूर्ण हाथ रहा है। अमीर वर्ग मंत्रीयों से भी उच्च पद प्राप्त थे। सल्तनत काल में सुल्तान के बाद दूसरा पद अमीरों का ही था। ‘अमीर’ नाम सैनिक और असैनिक दोनों प्रकार के अधिकारियों के लिए प्रयुक्त होता था। अमीरों में अफगान, तुर्क, मंगोल जाति के मुसलमान सम्मिलित थे।
Suman Changed status to publish अगस्त 16, 2021