इक्तेदार कौन होता था?

इक्ता का अर्थ है वह भूखंड है जिसमें आने वाला भू – राजस्व किसी भी अधिकारी या सैनीक का वेतन होता था। यह एक क्षेत्रीय अनुदान था जिसके पाने वाले को मुक्ति , वली और इक्तेदार कहा जाता था। जो नगद वेतन न लेकर भूमि का कुछ भाग लेते थे। इक्ता एक ऐसी संरचना थी जिसमें दो कार्य निहित थे पहला तो भूराजस्व इकट्ठा करना तथा दूसरा उस एकत्रित भू – राजस्व को वेतन के रूप में अपने अधिकारियों को वितरित करना।
Suman Changed status to publish अगस्त 18, 2021