मध्यकाल में खम्स किसे कहते थे?

खुम्स/खम्स – लङाई में हासिल किया गया लूट का माल तथा भूमि में गङा खजाना तथा खानों से प्राप्त आय। इस्लामी कानून के अनुसार इस लूट का केवल 1/5 (20%) भाग शाही खजाने में जाना चाहिए और संबंधित व्यक्ति के लिये 4/5 (80% ) था।
Note : अलाउद्दीन खिलजी और मुहम्मद बिन तुगलक ने इस खुम्स के अनुपात को उल्टा कर दिया था। सुल्तान का भाग 4/5( 80 %) तथा संबंधित व्यक्ति का 1/5 ( 20% ) भाग था।
सल्तनत काल की भूराजस्व व्यवस्था
Suman Changed status to publish सितम्बर 6, 2021