मध्यकाल में तज्कीर क्या था?

तज्कीर – यह एक प्रकार का धर्मोपदेश था। युद्ध आदि के संकट के समय इसका विशेष महत्त्व समझा जाता था। इसमें इस्लामी इतिहास से कुछ ऐसी बातें प्रस्तुत की जाती थी जिन्हें सुनकर लोग खुदा पर विश्वास करके प्रत्येक कठिनाई का सामना करने के लिये तैयार हो जाते थे।
Suman Changed status to publish सितम्बर 21, 2021