मध्यकाल में तफसीर किसे कहा जाता था?

तफसीर – यह एक अरबी शब्द है। आम तौर पर कुरान का अनुवाद तथा समीक्षा में काम आता है।हिंदी में तफसीर का अर्थ टीका और भाष्य है। तफ़्सीर के लेखक को “मुफ़स्सिर” कहते हैं। तफ़्सीर, अक्सर क़ुरान को अच्छी तरह समझाने के लिये इस्तेमाल किया जाता है। मतलब, छंद, विचार, तात्पर्य, अर्थ, हेतु, वगैरा को समझाने के लिये तफ़्सीर का प्रयोग किया जाता है।
Suman Changed status to publish सितम्बर 21, 2021