गोगामेङी मेला कब लगता है?

गोगामेङी मेला – यह मेला हनुमानगढ जिले में लगता है। जो न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश में प्रसिद्ध है। यह मेला प्रति वर्ष भादवा बदी (कृष्ण पक्ष) एक से भादवा सुदी (शुक्ल पक्ष) ग्यारस तक आयोजित होता है । सांपों के देवता माने जाने वाले गोगाजी को गोगाजी चौहान, गुग्गा,जाहिर पीर आदि नामों से भी जाना जाता है। इस स्थान की खासियत यह है कि यहाँ सभी धर्मों के लोग बिना किसी भेदभाव के आते हैं। मंदिर में एक हिन्दू एवं एक मुस्लिम पुजारी खङे रहते हैं, जो साम्प्रदायिक सद्भाव के अनूठे उदाहरण हैं।
Suman Changed status to publish नवम्बर 25, 2021