राष्ट्रीय मरु उद्यान कहाँ स्थित है?

राष्ट्रीय मरु उद्यान – जैसलमेर के दक्षिण-पश्चिम में थार के मरुस्थल में तीन हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला राष्ट्रीय मरुउद्यान मरु भूमि की वनस्पति, वन्य जीव तथा रेतीले भूभाग के लिए प्रसिद्ध है। राष्ट्रीय मरुउद्यान की सबसे बङी विशेषता यह है कि इसमें दुर्लभ गोडावण पक्षी पाया जाता है। इसके अलावा विभिन्न वन्य जीव तथा पक्षी भी यहाँ पर बहुतायत में पाये जाते हैं।
Suman Changed status to publish दिसम्बर 2, 2021