अढाई दिन का झोपङा कहाँ स्थित है?

अढाई दिन का झोपङा – अजमेर में जो दरगाह है उसके निकट ही अढाई दिन का झोपङा है, जिसे मोहम्मद गौरी के निर्देशन पर कुतुबुद्दीन ऐबक ने तुङवा कर इसी के स्थान पर ढाई दिन का झोंपङा बनाया। परिवर्तन के समय सात मेहराब बनाये गये। तीन केंद्रीय मेहराबों पर तीन पंक्तियों में लिखावट है। यह लिखावट पत्थरों पर खुदी हुई अरबी, नागरी या सूफी लिपि में है। एक मुसलमान फकीर पंजाबशाह का उर्स यहाँ लगने के समय से यह स्थान अढाई दिन का झोंपङा कहलाने लगा।
Suman Changed status to publish दिसम्बर 4, 2021