अजमेरु दुर्ग कहाँ स्थित है?

अजमेरु दुर्ग – यह दुर्ग अजमेर में स्थित है। राजा अजयराज चौहान द्वारा 2,855 फीट ऊँची पहाङी पर निर्मित इस ऐतिहासिक दुर्ग ने न जाने कितनी लङाइयाँ एवं शासकों का उत्थान पतन का काल देखा है। यह किला पहले अजमेरु दुर्ग के नाम से विख्यात था । इसका विस्तार दो मील के घेरे में है एवं इसमें छोटे-बङे नौ दरवाजे हैं। 17 वीं शताब्दी में शाहजहाँ के एक सेनापति गौङ राजपूत बीठलदास द्वारा इस किले की मरम्मत कराई गयी थी। किले के अंदर पानी के पांच कुण्ड एवं बाहर की ओर एक झालरा बना हुआ है. गढ में सबसे ऊँचे स्थान पर निर्मित मीर साहब की दरगाह दर्शनीय है। यह दरगाह तारागढ के प्रथम गवर्नर मीर सैयद हुसैन खिंगसवार की है।
Suman Changed status to publish दिसम्बर 6, 2021