सुरजन चरित किसका ग्रंथ है?

सुरजन चरित/सुर्जन चरित्र कवि चंद्रशेखर द्वारा रचित ग्रंथ है। इस ग्रंथ में राजस्थान की बूँदी रियासत के शासक राव सुर्जन हाड़ा के चरित्र का वर्णन किया गया है। राजा सुर्जन ने बनारस में सुन्दर इमारतें, महल, जलाशय, गंगाघाट आदि तथा द्वारकापुरी में रणछोड़जी का मन्दिर बनवाया था। इस ग्रंथ से सोलहवीं शताब्दी के सामाजिक जीवन का वर्णन मिलता है।
अन्य महत्त्वपूर्ण आर्टिकल-
Suman Changed status to publish जुलाई 22, 2022