किस युद्ध में विजय प्राप्त करके अंग्रेजों ने बर्मा को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया था ?

किस युद्ध में विजय प्राप्त करके अंग्रेजों ने बर्मा(Burma) को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया था ?
Pawan Sharma Changed status to publish अक्टूबर 2, 2023
तृतीय आंग्ला-बर्मा युद्ध में विजय प्राप्त करके अंग्रेजों ने बर्मा(Burma) को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया था |
1881 ई. में भारत सरकार के एक आयोग ने बर्मा और मणिपुर की सीमा को निश्चित किया था। किन्तु बर्मा ने इसे मानने से इंकार कर दिया और धमकी दी कि वह सीमा पर गङे पत्थरों को उखाङ फेंकेगा। इस पर अंग्रेजों ने मणिपुर के शासक को आदेश दिया कि यदि बर्मा ऐसा करे तो उसके विरुद्ध सैनिक कार्यवाही की जाय। लेकिन इस समय बर्मा के राजा ने संयम से काम लिया, जिससे कोई खुला संघर्ष नहीं हुआ। फिर भी युद्ध अधिक दिनों तक नहीं टाला जा सका।…अधिक जानकारी
Pawan Sharma Changed status to publish अक्टूबर 2, 2023