नाजी दल की स्थापना किसने की थी

6.85K viewsइतिहासआधुनिक भारत
0

नाजी दल की स्थापना किसने की थी?

Subhash Saini Changed status to publish अगस्त 28, 2020
0

एडोल्फ हिटलर (20 April 1889 – 30 April 1945) एक जर्मन शासक थे।  वे “राष्ट्रीय समाजवादी जर्मन कामगार पार्टी” (NSDAP) के नेता थे। इस पार्टी को प्राय: “नाजी पार्टी” के नाम से जाना जाता है। सन् 1933 से सन् 1945 तक वह जर्मनी के शासक रहे। हिटलर को द्वितीय विश्वयुद्ध के लिये सर्वाधिक जिम्मेदार माना जाता है। उनके आदेश पर नात्सी सेना ने पोलैंड पर आक्रमण किया। फ्राँस और ब्रिटेन ने पोलैंड को सुरक्षा देने का वादा किया था और वादे के अनुसार उन दोनों ने नाजी जर्मनी के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी।

Subhash Saini Changed status to publish अगस्त 28, 2020
Write your answer.
error: Content is protected !!