चोल कालीन सर्वाधिक प्रसिद्ध कांस्य प्रतिमा किसकी है

चोल कालीन सर्वाधिक प्रसिद्ध कांस्य प्रतिमा किसकी है?
Subhash Saini Changed status to publish नवम्बर 2, 2020
चोल युगीन धातु मूर्तियों में ‘नटराज शिव‘ की कांस्य मूर्तियां विशेष उल्लेखनीय हैं। शिव नटराज का धातु मूर्त्तन बदामी गुफा में अवस्थित तांडव नृत्यरत शिव की पाषाण प्रतिमा के अनुकरण पर किया गया है। इस प्रकार चोल युगीन धातु मूर्तिकारों ने कांस्य शैव प्रतिमाओं को शास्त्रीय रूप प्रदान करने का भरपूर प्रयास किया था।
Subhash Saini Changed status to publish नवम्बर 2, 2020