डूंगरपुर राज्य के गुहिल राजवंश का संस्थापक कौन था

डूंगरपुर राज्य के गुहिल राजवंश का संस्थापक कौन था?
Subhash Saini Changed status to publish दिसम्बर 10, 2020
डूंगरपुर की स्थापना 13वीं शताब्दी में राजा डूँगरीया भील ने की थी। रावल वीर सिंह ने भील प्रमुख डुंगरिया को हराया जिनके नाम पर इस जगह का नाम डूंगरपुर पड़ा था। पहाड़ों का नगर कहलाने वाला डूंगरपुर में जीव-जन्तुओं और पक्षियों की विभिन्न प्रजातियाँ पाई जाती हैं। डूंगरपुर, वास्तुकला की विशेष शैली के लिए जाना जाता है जो यहाँ के महलों और अन्य ऐतिहासिक भवनों में देखी जा सकती है।
Subhash Saini Changed status to publish दिसम्बर 10, 2020