धर्म स्तूप कहाँ स्थित है?

धर्म स्तूप – राजस्थान के चूरू जिले में यह स्तूप स्थित है। सर्वधर्म सद्भभाव के प्रकीक धर्म स्तूप के निर्माण की योजना शिक्षा में विकास की अग्रणी संस्था सर्वहितकारिणी सभा द्वारा बनाई गयी। सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी स्वामी गोपालदास ने स्तूप निर्माण की योजना तथा उद्देश्य से पिलानी के सेठ जुगल किशोर बिङला को अवगत कराया। वे वित्तीय प्रबंध हेतु सहमत हुए तथा सन 1925 में रामनवमी के दिन बीकानेर रियासत के तत्कालीन गृहमंत्री बहादुर श्री के. रुस्तम जी द्वारा स्तूप का शिलान्यास हुआ था। धर्म स्तूप का निर्माण लाल पत्थरों से हुआ है। स्तूप की पहली मंजिल के घेरे में मकराने के सफेद पत्थरों पर वेदों की पहचान तथा गीता के प्रचलित श्लोक सरल देवनागरी लिपि में अंकित हैं।
चूरू शहर में इन्द्रमणि पार्क के पास स्थित इस धर्म स्तूप को लाल घंटाघर के नाम से भी जाना जाता है।