काल कोठरी की दुर्घटना कब घटित हुई थी?

काल कोठरी की घटना 1756 ई. में घटित हुई थी।
काल कोठरी की घटना – यह घटना स्वतंत्रता पूर्व काल की बंगाल की एक घटना है। 20 जून 1756 को फोर्ट विलियम का पतन हो गया। दुर्ग में उपस्थित अंग्रेजों को बंदी लिया गया। कहा जाता है कि बंगाल के नवाब (सिराजुद्दौला) के किसी अधिकारी ने उन्हें रात्रि में एक छोटी सी काल कोठरी, जो लगभग 18 फीट लंबी और 15 फीट चौङी थी, में बंद कर दिया। प्रातः जब कोठरी का दरवाजा खोला गया तो बहुत से बंदी मर चुके थे।
Suman Changed status to publish फ़रवरी 24, 2023