बक्सर का युद्ध किस-किस के बीच हुआ था?

1.48K viewsआधुनिक भारतइतिहास
0

बक्सर का युद्ध किस-किस के बीच हुआ था?

Suman Changed status to publish मार्च 21, 2023
0

बक्सर का युद्ध – मीर कासिम और अंग्रेज – 1757 ई. में अंग्रेजों ने मीरजाफर को बंगाल का नवाब बनाया। उसने कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रसन्न करने के लिए अतुल धन दिया। कहा जाता है कि अंग्रेजों को संतुष्ट करने के लिए मीर जाफर को अपने महल के सोने-चांदी के बर्तन, जवाहरात तथा अन्य सामान बेचना पङा था। कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों को निरंतर रिश्वत एवं उपहार देते रहने के कारण मीर जाफर का राजकोष खाली हो चुका था।

फिर भी अंग्रेजों की धन-लोलुपता बढती गयी और वे नवाब से निरंतर धन की माँग करते रहते थे। जब मीर जाफर से उन्हें धन मिलना बंद हो गया, तो वे उससे नाराज हो गए और ऐसे व्यक्ति को नवाब बनाने की सोचने लगे, जो उन्हें अधिक से अधिक धन, भेंट, उपहार आदि दे सके। इस समय कंपनी को धन की अत्यधिक आवश्यकता थी। मीर कासिम एक अत्यंत धनी व्यक्ति था। अतः वह अंग्रेजी कंपनी को इस आर्थिक संकट से उबार सकता था क्योंकि उसके पास धन था और वह नवाब बनने के लिए भी लालायित था। अतः अंग्रेजों ने मीर जाफर के स्थान पर उसके दामाद मीर कासिम को बंगाल का नवाब बनाने का निश्चय कर लिया…अधिक जानकारी

Suman Changed status to publish मार्च 21, 2023
Write your answer.
error: Content is protected !!