लार्ड लिटन द्वारा पारित ‘वर्नाक्युलर प्रेस अधिनियम’ को किस निरस्त कर दिया था ?

0

लार्ड लिटन(lord lytton) द्वारा पारित ‘वर्नाक्युलर प्रेस अधिनियम‘ को किस निरस्त कर दिया था ?

Pawan Sharma Changed status to publish सितम्बर 26, 2023
0
लार्ड लिटन(lord lytton) द्वारा पारित ‘वर्नाक्युलर प्रेस अधिनियम‘ को लार्ड रिपन ने निरस्त कर दिया था
  • गोवा के पादरियों ने 1557 में भारत में पहली पुस्तक छापी।
  • ईस्ट इंडिया कंपनी ने 1684 ई. में बंबई में अपना पहला प्रिंटिंग प्रेस स्थापित किया।
  • 1766 में कंपनी के असंतुष्ट कर्मचारी विलियम बोल्ट्स ने कोर्ट ऑफ डाइरेक्टर की नीतियों के विरुद्ध अपने द्वारा निकाले गये समाचार पत्र में लिखा, लेकिन शीघ्र ही इन्हें वापस इंग्लैण्ड भेज दिया गया।
  • जेम्स ऑगस्टस हिक्की द्वारा 1780 में प्रकाशित द बंगाल गजेट(The Bengal Gazette) को भारत का प्रथम अखबार माना जाता है।…अधिक जानकारी
Pawan Sharma Changed status to publish सितम्बर 26, 2023
Write your answer.
error: Content is protected !!