द्वितीय आंग्ल-अफगान युद्ध कब हुआ था ?

द्वितीय आंग्ल(Second angle)-अफगान युद्ध कब हुआ था ?
Pawan Sharma Changed status to publish अक्टूबर 9, 2023
द्वितीय आंग्ल-अफगान युद्ध 1878-79 हुआ था द्वितीय आंग्ल-अफ़ग़ान युद्ध (1878-1880 ई.) तक लड़ा गया। यह युद्ध वायसराय लॉर्ड लिटन प्रथम (1876-1880 ई.) के शासन काल में प्रारम्भ हुआ। इस दूसरे युद्ध में विजय के लिए अंग्रेज़ों को भारी क़ीमत चुकानी पड़ी।अंग्रेज़अफ़ग़ानिस्तान पर स्थायी रूप से क़ब्ज़ा तो नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने उसकी नीति पर नियंत्रण बनाये रखा और साथ ही अफ़ग़ानों को अपनी शक्ति और सैन्य संगठन का भी परिचय करा दिया। द्वितीय आंग्ल-अफ़ग़ान युद्ध दो नीतियों की पारस्परिक प्रतिक्रिया का परिणाम था। …अधिक जानकारी
Pawan Sharma Changed status to publish अक्टूबर 9, 2023