किसके आग्रह पर मंगलौर की संधि हुई थी?

मंगलौर की संधि लार्ड मेकार्टने के आग्रह पर मार्च,1784 में की गयी थी।
मंगलौर की संधि – वारेन हेस्टिंग्ज ने कूटनीति का सहारा लेकर मराठों के साथ सालबाई की संधि कर ली और निजाम को गुण्टूर का प्रदेश दे दिया, जिससे दोनों ने हैदरअली को सहायता देना बंद कर दिया। दोनों पक्षों में (अंग्रेजों एवं हैदरअली) संघर्ष चलता रहा, लेकिन इसी बीच दिसंबर, 1782 में हैदरअली की मृत्यु हो गयी। उसके पुत्र टीपू ने संघर्ष जारी रखा। युद्ध, 1784 के प्रारंभिक महीनों तक चलता रहा, किन्तु हार-जीत का कोई निर्णय नहीं हो सका। अंत में 7 मार्च, 1784 ई. को टीपू और अंग्रेजों के मध्य मंगलौर की संधि हुई।दोनों ही पक्ष (अंग्रेज और टीपू)युद्ध से उकता गये थे। इसी बीच 1783 में यूरोप में इंग्लैण्ड और फ्रांस के बीच संधि हो चुकी थी। इसलिए टीपू को फ्रांसीसी सहायता मिलनी बंद हो गयी। अंत में 7 मार्च, 1784 में अंग्रेजों और टीपू में संधि हो गयी…अधिक जानकारी