किस सन में रेग्यूलेटिंग एक्ट के द्वारा गवर्नर जनरल के पद की शुरूआत की गयी?

किस सन में रेग्यूलेटिंग एक्ट के द्वारा गवर्नर जनरल के पद की शुरूआत की गयी?
1773-74 ई. में रेग्यूलेटिंग एक्ट के द्वारा गवर्नर जनरल के पद की शुरूआत की गयी।
1773 का रेग्युलेटिंग एक्ट (What was the Regulating Act of 1773)- सन 1600 ई. में इंग्लैण्ड के कुछ व्यापारियों ने महारानी एलिजाबेथ से भारत के साथ व्यापार करने का एकाधिकार प्राप्त कर ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना की। प्रारंभ में अंग्रेजों को पुर्तगालियों, डच, फ्रांस की कंपनियों से व्यापारिक प्रतिस्पर्धा करनी पङी तथा बाद में फ्रांसीसियों से अंग्रेजों की भारत में साम्राज्य स्थापित करने के लिए प्रतिस्पर्धा हुई। 1760 में वेण्डीवाश के युद्ध में फ्रांसीसियों की पराजय हुई और भारत में साम्राज्य स्थापित करने के उनके स्वप्न का सदा के लिए अंत हो गया।
इसके पूर्व 1757 की प्लासी युद्ध की विजय से भारत में क्लाइव द्वारा अंग्रेजी शासन की नींव रखी गयी थी। 1765 की इलाहाबाद की संधि द्वारा ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल, बिहार और उङीसा की दीवानी प्राप्त हो गयी और वहाँ दोहरे शासन का प्रारंभ हुआ, जो 1772 तक चलता रहा…अधिक जानकारी