प्लासी के युद्ध में अंग्रेजों ने किसे पराजित किया?

प्लासी के युद्ध में अंग्रेजों ने सिराजुद्दौला को पराजित किया था।
प्लासी का युद्ध – 23 जून,1757 को प्लासी का युद्ध हुआ। इस युद्ध में अंग्रेजों ने सिराजुद्दौला को हराया था और अंग्रेजों ने मीरजाफर को बंगाल का नवाब बना दिया…अधिक जानकारी
सिराजुद्दौला – सिराजुद्दौला का पूरा नाम मिर्जा मोहम्मद सिराजुदोल्लाह था। सिराज के पिता बिहार के शासक थे और उसकी माँ नवाब अलीवर्दी खान की सबसे छोटी बेटी थी। इसके पिता का नाम जेउद्दीन अहमद खान था और माता का नाम अमीना बेगम था।
10 अप्रैल, 1756 ई. को 82 वर्षीय अलीवर्दीखाँ की मृत्यु हो गयी। उसके कोई पुत्र न था। केवल तीन पुत्रियाँ थी, उन्हें उसने अपने तीन भतीजों को विवाह दिया और उन्हें पूर्णिया, ढाका तथा पटना के गवर्नर पदों पर नियुक्त किया। दुर्भाग्यवश, अलीवर्दीखाँ के तीनों दामादों (भतीजों) का देहांत उसके जीवनकाल में ही हो गया, जिससे सशस्त्र संघर्ष की संभावना स्पष्ट लगने लगी। अलीवर्दीखाँ भी इस स्थिति से परीचित था। अतः उसने अपने जीवनकाल में ही अपनी सबसे छोटी पुत्री के लङके सिराजुद्दौला को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया, परंतु उसके निर्णय से सिराजुद्दौला के विरोधियों को संतोष नहीं हुआ…अधिक जानकारी
- प्लासी का युद्ध कब लङा गया
- प्लासी का युद्ध के कारण एवं परिणाम
- सिराजुद्दौला का इतिहास
- प्लासी के युद्ध में सिराजुद्दौला की पराजय का प्रमुख कारण