बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था?

बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल वारेन हेस्टिंग्ज था।
वारेन हेस्टिंग्ज – वॉरेन हेस्टिंग्ज बंगाल का प्रथम ब्रिटिश गवर्नर जनरल- बंगाल में ब्रिटिश शासन की स्थापना के बाद कंपनी के साम्राज्य की उत्तरोत्तर वृद्धि होती गई। बढते हुए साम्राज्य में प्रशासनिक पूनर्गठन आवश्यक था । अतः कंपनी सरकार ज्यों-ज्यों साम्राज्य का विस्तार करती रही, त्यों-त्यों अपने क्षेत्रों में प्रशासनिक व्यवस्था का पुनर्गठन भी करती रही।
साम्राज्य विस्तार और पुनर्गठन की इस प्रक्रिया में कंपनी सरकार ने भारत में कुछ ऐसे गवर्नर-जनरल भी भेजती रही, जिन्होंने विस्तृत साम्राज्य को संगठित करने में अपनी रुचि दिखाई। वॉरेन हेस्टिंग्ज को कंपनी ने 1772में बंगाल का गवर्नर बनाकर भारत भेजा था, यह गवर्नर के पद 1773ई. तक रहा। इसके बाद 1773में हेस्टिंग्ज को गवर्नर जनरल बना दिया गया जो 1785 ई. तक रहा।
वॉरेन हेस्टिंग्ज बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल था। 1772से 1793 के बीच विभिन्न गवर्नर-जनरलों द्वारा किये गये प्रशासनिक परिवर्तनों में से वारेन हेस्टिंग्ज द्वारा किये गये प्रशासनिक परिवर्तन इस प्रकार हैं-
वॉरेन हेस्टिंग्ज द्वारा प्रशासन का पुनर्गठन (1773-1785)
- प्रशासन संबंधी सुधार
- व्यापार संबंधी सुधार
- लगान-व्यवस्था में सुधार
- न्याय संबंधी सुधार
- आरक्षी व्यवस्था…अधिक जानकारी