मूसी महारानी की छतरी कहाँ स्थित है?

मूसी महारानी की छतरी – राजस्थान के अलवर जिले में स्थित मूसी महारानी की छतरी बाला दुर्ग के नीचे एवं महल के पिछवाङे सागर के दक्षिणी किनारे पर बनी यह अनूठी छतरी राजपूत स्थापत्य कला की अनुपम धरोहर है। एक विशाल चबूतरे पर मूसी महारानी और तत्कालीन महाराजा बख्तावरसिंह की रानी मूसी की स्मृति में बनी एवं संगमरमर के अस्सी खंभों पर टिकी कलात्मक छतरी का निर्माण महाराजा विनयसिंह के काल में हुआ था।
Suman Changed status to publish जनवरी 7, 2022