विधवा पुनर्विवाह अधिनियम किस गवर्नर जनरल के काल में पारित हुआ ?

विधवा पुनर्विवाह अधिनियम किस गवर्नर जनरल के काल में पारित हुआ ?
Pawan Sharma Changed status to publish सितम्बर 15, 2023
विधवा पुनर्विवाह अधिनियम गवर्नर जनरल डलहौजी के काल में पारित हुआ
पुरुष पर कोई प्रतिबंध नहीं था, चाहे वह कितनी ही स्त्रियों से शादी कर ले। इसने स्त्रियों की दशा को बहुत ही दयनीय बना दिया था। स्त्रियों में शिक्षा का प्रचार तो था नहीं। स्त्रियाँ प्रायः शादी के बाद पति पर ही उसकी इच्छाओं के अनुकूल रहने के लिए बाध्य थी। राजा राममोहन राय ने बहुविवाह के विरुद्ध आवाज उठाई जिससे धीमे-धीमे इस प्रकार का वातावरण तैयार हुआ जिसमें बहुविवाह हतोत्साहित किए गए।
Pawan Sharma Changed status to publish सितम्बर 15, 2023