शिवाजी कौन थे?

शिवाजी – मराठा राजवंश के संस्थापक छत्रपति शिवाजी थे, जिनका जन्म 1627 ई. में शिवनेर के दुर्ग में हुआ था चूँकि वहाँ शिवनेरी देवी का मंदिर था इसिलए इनका नाम शिवाजी पङा। शिवाजी के पिता का नाम साहजी भोंसले था जो बीजापुर के राजा के यहाँ जागीरदार थे। इनकी माता जीजाबाई थी जो देवगिरि के यादव कुल की एक कन्या थी। इनके संरक्षक दादा कोण्ड देव थे, जबकि गुरू समर्थरामदास थे, जिन्होंने दसबोध नामक ग्रंथ भी लिखा था। 1640 में इनका विवाह साई बाई से हुआ इसी से शंभाजी पैदा हुए, जबकि दूसरा विवाह सोयराबाई से हुआ जिससे राजाराम नामक एक पुत्र हुआ।
शिवाजी ने 1643 में सर्वप्रथम बीजापुर के सिंहगढ के किले को जीता, इसके बाद तोरण, सुपा,चाकन इत्यादि क्षेत्रों को जीता। 1647 में शिवाजी ने कोण्डाना को जीता था। जो बीजापुर का महत्त्वपूर्ण क्षेत्र था, इसको जीतते ही बीजापुर के शासक ने साहजी भोंसले को जेल में डाल दिया, जिसके कारण शिवाजी ने कोण्डाना से कब्जा उठा लिया।
1656 में शिवाजी ने चंद्रराव मोंरी से जावली छीन ली क्योंकि चंद्रराव मोरे शिवाजी के खिलाफ बीजापुर के शासक से मिलकर साजिश रच रहा था।
1651 में शिवाजी का पहली बार मुकाबला मुगलों से हुआ, लेकिन शिवाजी वहाँ से चले गए।