स्थायी बंदोबस्त किसके द्वारा लागू किया गया था?

स्थायी बंदोबस्त लार्ड कार्नवालिस के द्वारा लागू किया गया था।
स्थायी बंदोबस्त – वॉरेन हेस्टिंग्ज ने भू-राजस्व प्रणाली के संबंध में अनेक प्रयोग किये थे, लेकिन उसे कोई विशेष सफलता नहीं मिली थी।जब कार्नवालिस भारत आया, उस समय एक वर्षीय बंदोबस्त लागू था। ठेकेदार कृषकों का शोषण करते थे। संचालकों ने कार्नवालिस को जमीदारों के साथ उदार दरों पर समझौता करने का आदेश दिया था, ताकि जमीदारों से समय पर तथा नियमित रूप से भू-राजस्व प्राप्त होता रहे।कार्नवालिस ने देखा कि प्रचिलित भू-राजस्व व्यवस्था से किसानों व जमीदारों दोनों की स्तिति बिगङती जा रही थी। स्वयं कार्नवालिस ने कहा थी कि , जब मैं भारत पहुँचा , उस समय मैंने कृषि व व्यापार को गिरते देखा। उस समय खेतिहर और जमीदार निर्धनता के गर्त में डूबे जा रहे थे। और महाजन ही समाज के सबसे अधिक संपन्न अंग थे…अधिक जानकारी