अख्तर पिया किसका उपनाम था

अख्तर पिया किसका उपनाम था?
(A) वाजिद अली शाह
(B) अमजद अली शाह
(C) मोहब्बत अली शाह
(D) गजा उद्दीन हैदर
Subhash Saini Changed status to publish अक्टूबर 30, 2020
(A) वाजिद अली शाह
ठुमरी की उत्पत्ति लखनऊ के नवाब वाज़िद अली शाह के दरबार से मानी जाती है। जबकि कुछ लोगों का मानना है कि उन्होंने इसे मात्र प्रश्रय दिया और उनके दरबार में ठुमरी गायन नई ऊँचाइयों तक पहुँचा क्योंकि वे खुद ‘अख्तर पिया’ के नाम से ठुमरियों की रचना करते और गाते थे। हालाँकि इसे मूलतः ब्रज शैली की रचना माना जाता है और इसकी अदाकारी के आधार पर पुनः पूरबी अंग की ठुमरी और पंजाबी अंग की ठुमरी में बाँटा जाता है। पूरबी अंग की ठुमरी के भी दो रूप लखनऊ और बनारस की ठुमरी के रूप में प्रचलित हैं।
Subhash Saini Changed status to publish अक्टूबर 30, 2020