आर्य समाज ने गुरुकुल पध्दति पर शिक्षा देने के लिए कौनसी शिक्षा संस्था स्थापित की ?

आर्य समाज ने गुरुकुल पध्दति पर शिक्षा देने के लिए कौनसी शिक्षा संस्था स्थापित की ?
Pawan Sharma Changed status to publish सितम्बर 20, 2023
आर्य समाज ने गुरुकुल पध्दति पर शिक्षा देने के लिए गुरुकुल कांगड़ी शिक्षा संस्था स्थापित की
प्राचीन भारतीय शिक्षा पद्धति का एक प्रमुख तत्व गुरुकुल व्यवस्था है। इसमें विद्यार्थी अपने घर से दूर गुरु के घर पर निवास कर शिक्षा प्राप्त करता था। कभी-कभी वह शिक्षा केन्द्रों से संबंद्ध छात्रावासों में निवास करता था। इस प्रकार के विद्यार्थियों को अन्तेवासी अथवा आचार्य कुलवासी कहा गया है। धर्मग्रंथों में विहित है, कि विद्यार्थी उपनयन संस्कार के साथ ही गुरुकुल में निवास करे तथा विविध विषयों की शिक्षा प्राप्त करे। गुरु के समीप रहते हुये विद्यार्थी उसके परिवार का एक सदस्य हो जाता था तथा गुरु उसके साथ पुत्रवत व्यवहार करता था।…अधिक जानकारी
Pawan Sharma Changed status to publish सितम्बर 20, 2023