कौनसा प्रदेश अंग्रेजों ने मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय को वापस किया था?

0

कौनसा प्रदेश अंग्रेजों ने मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय को वापस किया था?

Suman Changed status to publish फ़रवरी 28, 2023
0

कङा और इलाहाबाद नामक प्रदेश अंग्रेजों ने मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय को वापस किया था।

शाह आलम द्वितीय

शाह आलम द्वितीय जिसे अली गौहर भी कहा गया है। इसे गद्दी शाहजहां (तृतीय) को हटाकर मिली।अपने पिता आलमगीर द्वितीय की हत्या करवा दी जाने के कारण वह मुगल राजधानी दिल्ली को छोड़कर पटना की ओर भाग गए जहां पर उन्होंने अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए इमाद उल मुल्क और शाहजहां (तृतीय) के विरुद्ध षड्यंत्र रचना शुरू कर दिया और अपनी एक बहुत बड़ी सेना बनाई और उन्होंने शाहजहां (तृतीय) और इमादउल मुलक को हटाने के लिए सदाशिवराव भाऊ से सहायता मांगी सदाशिवराव भाऊ ने उनकी मदद की और इमादउल मुलक को खत्म कर शाहजहां (तृतीय) को गद्दी से हटाकर 1760 में शाह आलम को दिल्ली का मुगल सम्राट बनाया गया।

Suman Changed status to publish फ़रवरी 28, 2023
You are viewing 1 out of 1 answers, click here to view all answers.
Write your answer.
error: Content is protected !!