तनोट माता का मंदिर कहाँ स्थित है?

तनोट माता का मंदिर – जैसलमेर से लगभग 120 किलोमीटर दूर स्थित तनोट को भूतपूर्व रियासत के शासकों की प्राचीनतम राजधानी होने का गौरव प्राप्त है। जहाँ तनोट देवी का मंदिर है, वह जैसलमेर के भूतपूर्व भाटी शासकों की कुल देवी मानी जाती है। इस देवी मंदिर में वर्तमान में सेना एवं सीमा सुरक्षा बल के जवान पूजा करते हैं, इसलिए यह सेना के जवानों की देवी के रूप में विख्यात है। इसे थार की वैष्णो देवी भी कहते हैं। तनोट में 9 किलोमीटर दूर घटियाली माता का मंदिर है। तनोट में देवी मंदिर के सामने भारत पाकिस्तान के 1965 के युद्ध में भारत की विजय का प्रतीक विजय स्तंभ भी स्थापित किया गया है।
Suman Changed status to publish नवम्बर 30, 2021