नीलकंठेश्वर का मंदिर कहाँ स्थित है?

0

नीलकंठेश्वर का मंदिर कहाँ स्थित है?

Suman Changed status to publish जनवरी 6, 2022
0

नीलकंठेश्वर का मंदिर – कनिंघम के अनुसार राजस्थान के अलवर शहर के दक्षिण-पश्चिम में 61 किलोमीटर दूर स्थित नीलकंठ कछवाह राज्य की स्थापना से पूर्व बङगूर्जर नरेशों की राजधानी थी।

इस स्थान पर नीलकंठेश्वर (शिवजी) का मंदिर है। मंदिर के एक शिलालेख के अनुसार बङगूर्जर राजा अजयपाल ने विक्रम संवत् 1010 के पूर्व इस मंदिर को बनवाया था। मंदिर के आसपास असंख्य खंडित मूर्तियां भी बिखरी पङी हैं।

मंदिर से करीब सौ गज की दूरी पर एक विशाल जैन मंदिर के खंडहर हैं, इनमें लगभग 16 फीट लंबी और 6 फीट चौङी एक दिगंबर जैन तीर्थंकर की मूर्ति है। स्थानीय लोगों में यह स्थान नौगजा के नाम से प्रसिद्ध है। मंदिर के पास पुरातत्व विभाग द्वारा संग्रहालय निर्माणाधीन है।

Suman Changed status to publish जनवरी 6, 2022
You are viewing 1 out of 1 answers, click here to view all answers.
Write your answer.
error: Content is protected !!