पोकरण का किला कहाँ स्थित है, इसका निर्माण किसने करवाया था?

पोकरण का किला कहाँ स्थित है, इसका निर्माण किसने करवाया था?
Suman Changed status to publish दिसम्बर 2, 2021
पोकरण का किला – जैसलमेर से 110 किलोमीटर दूर जैसलमेर – जोधपुर मार्ग पर पोकरण महत्त्वपूर्ण कस्बा है। पोकरण में लाल पत्थरों से निर्मित दुर्ग है। इसका निर्माण सन् 1550 में राव मालदेव ने कराया था। पोकरण में ही 14 वीं शताब्दी में बना बालीनाथ जी का मठ है। यह स्थल बाबा रामदेव के गुरुकुल के रूप में प्रसिद्ध है। पोकरण के पास आशापूर्ण मंदिर, खींवज माता का मंदिर, कैलाश टेकरी दर्शनीय हैं। पोकरण से तीन किलोमीटर दूर स्थित सातलमेर पोकरण की प्राचीन राजधानी था।
Suman Changed status to publish दिसम्बर 2, 2021