प्लासी का युद्ध कब लङा गया?

प्लासी का युद्ध 23 जून, 1757 ई. को लङा गया था।
प्लासी के युद्ध की गणना भारत के निर्णायक युद्धों में की जाती है।वर्तमान में प्लासी नदीया जिले में गंगा नदी के किनारे स्थित है।
प्लासी के युद्ध मे अंग्रेजी सेना ने ( 1100 यूरोपीय,200सिपाही तथा बंदूकची ) क्लाइव के नेतृत्व में हिस्सा लिया। दूसरी ओर 4500 सैनिकों वाली नवाब की सेना का नेतृत्व तीन राजद्रोही मीरजाफर,यारलतीफ खां और राय दुर्लभ ने किया।
23जून,1757 कोअंग्रेजों ने मीरजाफर को बंगाल का नवाब बना दिया।
प्लासी के युद्ध के कारण एवं परिणाम
Suman Changed status to publish फ़रवरी 23, 2023