बंगाल में हुए फकीर आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था

बंगाल में हुए फकीर आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?
Subhash Saini Changed status to publish दिसम्बर 25, 2020
बंगाल में हुए फकीर आंदोलन का नेतृत्व मजनू शाह ने किया था। फकीर बंगाल के एक घुमन्तू मुसलमानों का एक समूह था। ब्रिटिश राज्य में बंगाल के विलय के उपरान्त 1776-1777 ई• में मजमून शाह के नेतृत्व में फकीरों ने अंग्रेजी शासन की उपेक्षा करते हुए स्थानीय जमींदारों और किसानों से धन वसूलना शुरू कर दिया। मजनू शाह की मृत्यु के बाद इस आंदोलन की बागडोर चिरागअली शाह ने संभाली।
Subhash Saini Changed status to publish दिसम्बर 26, 2020