बाबा रामदेव का मेला कब तथा कहां लगता है?

बाबा रामदेव का मेला – राजस्थान के जैसलमेर से 125 किलोमीटर दूर स्थित लोक तीर्थ रामदेवरा में लगने वाले मेले का विशेष महत्त्व है। अन्तर्राज्यीय ख्याति प्राप्त यह मेला माघ एवं भाद्रपद महीनों के शुक्ल पक्ष में दूज से एकादशी तक लगता है। बाबा रामदेव सर्वमान्य लोक देवता है और राम-सा पीर नाम से पूजे जाते हैं।
Suman Changed status to publish नवम्बर 26, 2021