मुहतसिब किसे कहा जाता था?

0

मुहतसिब किसे कहा जाता था?

Suman Changed status to publish अक्टूबर 26, 2021
0

मुहतसिब – समस्त गैर इस्लामी बातों को रोकने वाला अधिकारी। शरा के नियमों के पालन के विषय में देखरेख इसी अधिकारी द्वारा होती थी। वह स्वयं दंड देकर शरा के विरुद्ध होने वाली बातें रोक सकता था।

मुहतसिब ‘भारत के इतिहास’ में सल्तनत काल और फिर मुग़लकालीन शासन व्यवस्था के दौरान एक महत्त्वपूर्ण पद था। मुग़ल बादशाह औरंगजेब के शासन काल में यह पद काफी महत्त्वपूर्ण हो गया था। इस पद पर कार्यरत सरकारी कर्मचारी के निम्न कार्य थे- ‘शरियत’ के प्रतिकूल कार्य करने वालों को रोकना आम जनता को दुश्चरित्रता से बचाना सार्वजनिक सदाचार की देखभाल करना शराब, भांग के उपयोग पर रोक लगाना जुए के खेल को प्रतिबन्धत करना बादशाह के आदेश से मंदिरों को तुड़वाना (औरंगजेब के समय में) आदि।

Suman Changed status to publish अक्टूबर 26, 2021
Write your answer.
error: Content is protected !!